CG News: अचानक गिरा स्कूल की छत का प्लास्टर, घायल हुए प्रिंसिपल

Date:

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के स्कूल भवन की किचन की छत का प्लास्टर अचानक प्राचार्य के ऊपर गिर गया, जिससे वो घायल हो गए. मामला गेवरा के शक्ति नगर बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल का है. स्कूल भवन के जर्जर हालत की शिकायत प्रबंधन से की जा चुकी है पर संबंधित वि​भाग उदासीन है. दरअसल स्कूल में सीसीटीवी लगाने का कार्य शुरू किया जाना था. इसके निरीक्षण के लिए प्राचार्य नूर मसीह किचन पहुंचे, जहां किचन की रूफ का प्लास्टर अचानक भरभरा कर उनके ऊपर गिर गया. रूफ का मलबा गिरने से प्राचार्य घायल हो गए, जिन्हें उपचार के अस्पताल ले जाया गया.

एसईसीएल कॉलोनी गेवरा में रखरखाव के अभाव में छत से मलवा गिरने की घटनाएं लगातार घटित हो रही है. उसके बावजूद भी गेवरा सिविल विभाग उदासीन बना हुआ है. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राकेश शुक्ला ने बताया एसईसीएल गेवरा के सिविल विभाग को विद्यालय में मरम्मत कराए जाने की लिखित शिकायत दी गई थी. इसके लिए वेलफेयर समिति के सदस्यों ने भी विद्यालय में मरम्मत के लिए अनुशंसा की थी. इसके बावजूद भी सिविल विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. अगर यह घटना बच्चों के पढ़ाई करने के दौरान होती तो गंभीर हादसा हो सकता था.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related