Trending Nowशहर एवं राज्य

CG News: कमल फूल लेकर लड़ेंगे चुनाव … ओम माथुर

दंतेवाड़ा। अपने एक दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंचे भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने विधानसभा समिति की भी बैठक ली। आगामी कुथ महीनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं और भारतीय जनता पार्टी जीत का संकल्प लेकर लगातार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की विफलताओं और वादाखिलाफी को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है। प्रदेश प्रभारी माथुर ने कहा हम दो हिस्सों में टीम बना कर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। एक टेक्निकल टीम और एक पॉलिटिकल टीम। कोर टीम विधानसभा मे काम करेगी। हमारे पास कार्यकर्तओं की कमी नहीं हैं। छोटी- छोटी टीम बना कर हम काम करेंगे।

कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा भाजपा सिस्टम वाली पार्टी है। हमारी पार्टी किसी एक परिवार की पार्टी नहीं हैं। चुनाव मैदान में हम कमल का फूल लेकर जाएंगे। मुख्यमंत्री कौन होगा केंद्रीय कमेटी तय करेगी। कर्नाटक की हार पर माथुर ने कहा कि हर हार और जीत से हम सिख लेते हैं। कर्नाटक में हुई हार का हमारी केंद्रीय कमेटी मंथन कर रही है। झीरम घटना में नार्को टेस्ट के सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि कांग्रेस बचकाना हरकत करती है। वहीं नक्सल समस्या पर ओम माथुर ने कहा कि मिल कर निपटना होगा। यह राष्ट्रीय समस्या है, केंद्र और राज्य सरकार को मिल कर इससे लड़ना होगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रभारी व पूर्व राजयसभा सांसद ओम माथुर बस्तर संभाग के चार दिवसीय प्रवास पर हैं और इसी कार्यक्रम के तहत ओम माथुर दंतेवाड़ा पहुंचे। माथुर के आगमन पर कारली हेलिपैड से लेकर विश्राम गृह दंतेवाड़ा तक युवा मोर्चा भव्य बाइक रैली के माध्यम से जोशीला स्वागत किया गया। इसके पश्चात मीडिया एवं पत्रकार साथियों से रूबरू होंगे और अपने सुनियोजित कार्यक्रम के तहत विधानसभा कोर कमेटी और जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बताई। भाजपा प्रभारी के साथ बस्तर के पूर्व संसद दिनेश कश्यप, राजनांदगांव संसद संतोष पांडे, संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, श्रीनिवास मद्दी सहित दंतेवाड़ा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रह।

birthday
Share This: