chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : सेमरा के जंगल में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की हुई पहचान

गरियाबंद। धमतरी और गरियाबंद जिले के सीमा पर ग्राम सेमरा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान मंगल मड़काम उर्फ अशोक के रूप में हुई है.

मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से नक्सली के शव सहित नक्सली साहित्य बरामद किया है. नक्सली मंगल मड़काम उर्फ अशोक बीजापुर जिले के गंगालूर थाना अंतर्गत ग्राम करका का निवासी है, जिसके सिर पर पांच लाख रुपए का ईनाम था. मंगल मड़काम प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी सीसीएम गणेश उईके का गनमैन और एरिया कमेटी का सदस्य था.

Share This: