CG NEWS: बेटी को बचाने बांध में कूद गई माँ, दोनों की डुबने से हुई मौत

Date:

CG NEWS: सरगुजा। सरगुजा में बांध में डुबने से मां-बेटी की मौत हो गई। 18 साल की बेटी जब बांध में डूब रही थी तब मां से रहा नहीं गया। वे भी गहरे पानी में कूद गई। दोनों को तैरना नहीं आता था। दोनों की डुबने से मौत हो गई है। घंटो मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मां-बेटी के शव को बांध से निकालने में सफलता पाई है। घटना बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम पुटसु की है। यहां बने बांध का उपयोग निस्तारी के लिए करते हैं। सेमरसोत अभयारण्य क्षेत्र के ग्राम पुटसू में बस्ती से दूर वन विभाग ने बांध का निर्माण कराया है। पुटसू गांव के मोहन यादव की बेटी सरिता यादव (18) गुरुवार को कपड़ा धोने बांध गई थी। पैर फिसलने के कारण वह बांध में गिर गई। देखते ही देखते वह गहरे पानी में जाने लगी। बेटी को बांध में डूबता देख मां उर्मिला यादव (42) भी पानी में छलांग लगा दी।

दोनों गहरे पानी में समा गए। सूचना मिलने पर पुलिस व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने बांध से मां – बेटी को निकालने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस ने बलरामपुर से नगरसेना के गोताखोरों की टीम बुलाई। टीम ने मोटर बोट और लाइफ जैकेट के माध्यम से मां – बेटी की तलाश शुरू की। कई घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद जब मां – बेटी के शव को बांध से निकाला गया। बांध में 15 फीट पानी भरा हुआ है। पीएम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव को सौंप दिया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related