chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मंत्री तोखन साहू ने की मुलाकात, छत्तीसगढ़ को मिलेगी 20 हजार करोड़ की रेल परियोजना की सौगात

CG NEWS: रायपुर पीएम आवास योजना की स्वीकृति के बाद अब रेलवे ने छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद और मोदी कैबिनेट के मंत्री तोखन साहू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। वैष्णव ने तोखन साहू को छत्तीसगढ़ में रेलवे की नई परियोजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की सौगात देने का वादा किया है। इस दौरान रेल मंत्री ने छत्तीसगढ़ की रेल सुविधाएं के लिए अनेकों सौगात देने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले एक से डेढ़ वर्ष के अंदर छत्तीसगढ़ को रेलवे की नई परियोजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपया दिया जाएगा।

कटघोरा-मुंगेली-डोंगरगढ़ परियोजना को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही है। तोखन साहू ने रेल मंत्री को बताया कि इस परियोजना के विस्तार से क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधाओं के साथ व्यापार एवं उद्योग के अवसर मिलेंगे। इस बात पर मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्य की गति को लेकर आश्वस्त किया है।

रेल गाड़ियों के बंद स्टापेज को फिर से बहाल करने पर हुई चर्चा

जिन ट्रेनों का स्टापेज कोविड 19 के दौरान से बिलासपुर रेलवे मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर बंद कर दिया गया था उन्हें फिर से चलाने की मांग की गई है। तोखन साहू ने दुर्ग-भोपाल अमरकंटक सुपरफास्ट, पुरी हरिद्वार उत्कल कलिंग एक्सप्रेस, बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस, दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस, दुर्ग भोपाल अमरकंटक सुपरफास्ट, सारनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस, बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस, बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर चर्चा की गई है। गोंडवाना एक्सप्रेस अभी रायगढ़ से हरजत निजामुद्दीन तक जाती है। उसे हरिद्वार तक चलवाने की मांग की गई है। गरियाबंद में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर खोलने की मांग भी तोखन साहू ने की है। इसके साथ दोनों नेताओं के बीच विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: