CG NEWS: इंजीनियर सुसाइड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मृतक का भाई सहित 3 लोगों को बनाया आरोपी

Date:

CG NEWS: कोरबा। कटघोरा स्थित पीएचई कार्यालय में संविदा पर पदस्थ इंजीनियर शुभम राठौर ने आत्महत्या कर ली बीते 15 मार्च की रात आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों पर धारा 108 (खुदकुशी के लिए उकसाना) और 3(5) बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शुभम राठौर मूल रूप से जांजगीर-चांपा जिले के बीडीएम नगर का निवासी था। उसने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा। इसमें उसने अपने भाई संदीप राठौर और वासू राठौर (विकास) पर गंभीर आरोप लगाए। शुभम ने लिखा कि दोनों ने उससे लाखों रुपये ले लिए और उसके अपाहिज पिता के साथ रोज गाली-गलौज और मारपीट करते थे।

 

 

इसके अलावा, शुभम ने अपनी नौकरी और गहनों को लेकर भी परेशानियों का जिक्र किया। उसने बताया कि कटघोरा पीएचई में उसकी नौकरी थी, लेकिन आरोपी जबरदस्ती उसका पूरा सोना छीन ले गए। इसमें पांच अंगूठियां, एक सोने की चेन, शादी के लिए खरीदी गई डायमंड रिंग, कान की रिंग और अन्य गहने शामिल थे। शुभम ने यह भी लिखा कि इन गहनों के बिल कटघोरा स्थित उसके कमरे में और कुछ उसकी मां के पास सुरक्षित हैं। सुसाइड नोट में शुभम ने स्पष्ट किया कि इन तीनों लोगों के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा। उसने पुलिस से आग्रह किया कि उसके गहने वापस दिलवाए जाएं, क्योंकि उसके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। 16 मार्च की सुबह शुभम का शव नहरिया बाबा मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था। उसकी खुदकुशी की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। सुसाइड नोट में शुभम ने लिखा है— “पापा, माफ कर देना और मम्मी, जो भी हो, सहकर जीना…। कटघोरा के कमरे से मेरा सामान ले आना, किराया एडवांस में भरा हुआ है, चेक कर लेना।”

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...

Suspend News: प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करना पड़ा भारी, सहायक शिक्षक को किया  निलंबित

Suspend News: बलरामपुर। जिले की प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ...