
CG NEWS: राजनांदगांव। इंदामरा में मौजूद एक्वा वाटर पार्क में शुक्रवार को नहा रहा 13 साल का बालक डूब गया। जिसकी मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि बालक मानसिक रुप से कमजोर था। पुलिस ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य वाटर पार्क में नहा रहे थे, इसी दौरान 13 वर्षीय अंशुल भंडारकर वेव पूल की ओर चला गया और डूब गया।