chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: शराब दुकान के कर्मचारी आंदोलन पर, जानिए क्या है मामला

 

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के धमतरी में शराब दुकान में अफरा-तफरी करने को लेकर 6 कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगे थे। जिसकी वजह से उन्हें दुकान में काम करने से मना कर दिया गया था। इस मामले को लेकर 6 कर्मचारियों ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अनशन शुरू कर दिया है। यह सभी छह कर्मचारी दानीटोला शराब भट्टी में काम करते थे।

परिवारों की आर्थिक स्थिति ख़राब

CG NEWS: इन आरोपों के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से काम से हटा दिया गया था। लेकिन जांच में यह सभी छह कर्मचारी निर्दोष पाए गए थे। अब यही कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि, निर्दोष पाए जाने के बाद उन्हें सजा क्यों मिल रही है। उन्हें उनकी नौकरी वापस क्यों नहीं दी जा रही है। 3 महीने से नौकरी पर वापस आने की अनुमति नहीं मिली, जिसके कारण परिवार आर्थिक स्थिति खराब चल रही है। इन्हें जिस तरह से आरोप लगने पर नौकरी से हटाया गया था। उसी तरह निर्दोष सिद्ध होने के बाद वापस नौकरी पर क्यों नहीं रखा गया ?

CG NEWS: इस मामले में धमतरी जिला आबकारी अधिकारी ने कहा है कि, हटाये गए कर्मचारियों की जगह पर दूसरे कर्मचारी रखे जा चुके हैं। ऐसे में उन्हें हटाकर दूसरों को कम पर रखना संभव नहीं है। लेकिन आबकारी विभाग की तरफ से आश्वासन जरूर दिया जा रहा है कि, आने वाले समय में इन्हें वापस काम पर रखा जाएगा।

Share This: