CG NEWS: छत्तीसगढ़ के भोरमदेव घाटी में कश्मीर जैसा नजारा, वीडियो देख आँखों पर नहीं होगा यकीन

CG NEWS: कवर्धा. छत्तीसगढ़ में तटीय पश्चिम बंगाल क्षेत्र पर बने अवदाब का असर देखने को मिल रहा है. 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में मौसम सुहाना हो गया है, वहीं कवर्धा जिले की भोरमदेव घाटी इन दिनों अलग ही रूप में नजर आ रही है.
चारों तरफ पहाड़ी इलाका बर्फ की सफेद चादर से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है. यह नजारा अब पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यह नजारा कश्मीर घाटी की याद दिला रहा है. हालांकि, धुंध के कारण दृश्यता घट गई है, जिससे लोगों को वाहन चलाते समय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.