Home chhattisagrh CG News : कबड्डी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया में LIVE होकर दे...

CG News : कबड्डी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया में LIVE होकर दे दी जान

0

CG News : भिलाई। तीन दिन पहले कुम्हारी अंतर्गत जांजगिरी का नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी बिलासपुर गया था। इसके बाद 17 अप्रैल को उसके द्वारा जंगल में खुद को फंदा बना कर लटकने का लाईव विडियो वायरल‌ हुआ जिसे देख परिजन तत्काल कुम्हारी थाना पहुंचे और सूचना देने के बाद बिलासपुर रवाना हुए।

CG News : कुम्हारी पुलिस ने बताया कि बिलासपुर के जंगल से लड़के ने जिस स्थान पर फांसी लगाई उसे आइडेंटीफाई कर लिया गया है। उसकी पहचान प्रेक्षा साहू (17 वर्ष) निवासी ग्राम जांजगिरी, कुम्हारी जिला दुर्ग के रूप में हुई है। वह घर से कबड्डी खेलने जा रहा हूं कहकर निकला था। बिलासपुर के जंगल में उसका इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाता हुआ विडियो वायरल‌ हुआ तब परिजनों को खबर लगी। विडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर जिला अंतर्गत सोरवा थाना क्षेत्र के जंगल में बॉडी की घंटों तलाश जारी रही।उसके आखिरी लोकेशन से 10 किलोमीटर की रेंज में बॉडी की तलाश कर प्लेस और बॉडी को आज रीकवर किया गया है।

CG News : आपको बता दें कि नाबालिग दुर्ग जिले के कुम्हारी का रहने वाला था। उसने इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी लगाई। वीडियो सामने आने के बाद आज पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। बिलासपुर के जंगलों में घंटों नाबालिग की तलाश जारी रही। उसके आत्महत्या का कारण फिलहाल पता नहीं लगा है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version