CG NEWS: एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने छात्रा को पीटा, दोस्तों से वीडियो बनवाया, गिरफ्तार

Date:

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक स्कूली छात्रा को लात, घूंसे से पीटता हुआ दिख रहा है। छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ती है। बताया जा रहा है कि युवक ने एक तरफा प्रेम करता है, जब लड़की नहीं मानी तो उसने स्कूल बस से उतरी छात्रा को बेदम होने तक पीटा। मामला करोंधा थाना के कुसमी का है। छात्रा की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोस्तों के साथ आया था युवक

घटना का वीडियो भी सामने आया है। ये वीडियो किसी और ने नहीं, बल्कि आरोपी ने अपने दोस्तों से बनवाया है। उनकी आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है। वीडियो में साफ दिख रह है कि युवक कितनी बेरहमी से छात्रा को पीट रहा है। इतना ही नहीं युवक छात्रा को गंदी-गंदी गाली भी दे रहा है।

पहले से खड़ा था बस स्टॉप पर

पता चला है कि ये वीडियो 2 अगस्त का है। पीड़िता उस दिन स्कूल से बस से वापस लौटी थी। तभी जिस जगह पर बस रुकती है, वहां पर आरोपी राहुल अपने दो दोस्तों के साथ पहले से ही खड़ा हुआ था। इसके बाद युवक बस से छात्रा को खींचता हुआ पास में बने यात्री प्रतीक्षालय में ले गया और उसको पीटना लगा। युवक ने छात्रा को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने ही उसके भाई को फोन कर मौके पर बुलाया। तब जाकर छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दोस्त कह रहे-डांस चल रहा

पूरे घटनाक्रम के बाद युवक ने वीडियो वायरल कर दिया था। वीडियो में उसके दोस्त भी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि यहां डांस चल रहा है। मैं बाद में फोन करूंगा, मुझे वीडियो बनाना है। इस बीच छात्रा ने ठीक होने के बाद करोंधा थाना में केस दर्ज करा दिया। इसके बाद आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बलौदाबाजार में युवक को बेरहमी से पीटा:लाठी-डंडे से युवक की बेदम पिटाई का वीडियो वायरल, तमाशा देखते रहे लोग, 2 आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश बताई जा रही वजह

उसे शक था- मैं किसी और से बात करती हूं

पीड़ित छात्रा ने बताया है कि राहुल उसे 4 महीने से परेशान कर रहा था। पता नहीं किसी ने उसे मेरा मोबाइल नंबर दे दिया था। वह फोन कर जबरन बात करने के लिए कहता, जो मुझे पसंद नहीं था। बात नहीं करने पर उसे शक था कि मैं किसी और से बात करती हूं। इसी शक पर उसने मारपीट की।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...