chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: बस्तर के इस गांव में अज्ञात बीमारी ने ले ली दो महीनों में 8 ग्रामीणों की जान, पढ़े पूरी खबर

CG NEWS: बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के धनीकोर्ता गांव में एक अज्ञात बीमारी के कारण बीते दो महीनों में 8 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों में सीने, हाथ-पैर में दर्द और सूजन जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से गांव में शिविर लगाकर जांच कर रही है। अब तक 80 ग्रामीणों की जांच की गई, जिनमें से 37 लोगों को दर्द की शिकायत मिली, जबकि 9 लोग मलेरिया से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, इस बीमारी की सटीक वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।

गांव में बढ़ रहा झाड़-फूंक का सहारा

CG NEWS: धनीकोर्ता गांव में 620 से अधिक लोग निवास करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, अस्पताल में इलाज के बावजूद कई मरीजों की मौत हो रही है, जिससे उनमें सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अविश्वास बढ़ा है। नतीजतन, ग्रामीण झाड़-फूंक और पारंपरिक इलाज की ओर रुख कर रहे हैं। गांव में चार झाड़-फूंक करने वाले ‘वड्डे’ (बैगा) हैं, जहां बीमार लोगों को ले जाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक कोई व्यापक जागरूकता अभियान नहीं चलाया गया, जिससे लोगों को उचित इलाज के प्रति प्रेरित किया जा सके।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लखापारा में शिविर लगाकर मरीजों का इलाज किया। शिविर में एक बुजुर्ग महिला को पेड़ के नीचे ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा था, जबकि अन्य ग्रामीणों की जांच जारी थी। यह गांव सुकमा जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर स्थित कुन्ना पंचायत का आश्रित गांव है।

स्वास्थ्य विभाग का बयान
स्वास्थ्य अधिकारी आरएमए राजेश कुमार ने बताया कि, मौत के कारणों को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पिछले तीन दिनों से घर-घर जाकर जांच की जा रही है। अब तक मलेरिया के अलावा कोई गंभीर बीमारी सामने नहीं आई है। मरीजों का प्राथमिक उपचार जारी है और गंभीर मामलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: