CG NEWS: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ गुजरात दर्ज हुआ FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

Date:

CG NEWS: रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ गुजरात पुलिस के साइबर सेल में एफआईआर दर्ज की गई है। बैज पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गुजरात में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाई है। आरोप है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के एक अस्पताल के वीडियो को गुजरात का वीजियो बताया है। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने इससे इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि मैंने बिलासपुर अस्पताल के बदहाली का वीडियो पोस्ट किया था। मुझे FIR की जानकारी नहीं है।

दरअसल, दीपक बैज ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक मरीज को दिखाया गया था। इसी वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि उन्होंने इस वीडियो को गुजरात का बताया है, जबकि यह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है।

आरोप है कि दीपक बैज ने इस वीडियो के जरिए गलत जानकारी फैलाई है, जिससे गुजरात सरकार की छवि धूमिल हुई है। गुजरात पुलिस के साइबर सेल में इसी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। क्या पोस्ट को बाद में एडिट किया गया है? क्या सही में दीपक बैज ने गुजरात लिखकर वीडियो पोस्ट किया था? यह जांच का विषय़ है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: शॉर्ट सर्किट से गांव में लगी भयंकर आग, तीन घर जलकर खाक…

CG FIRE NEWS:  सुकमा। कोंटा इलाके के मरईगुड़ा गांव...

महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता टीम की फिजियोथैरेपिस्ट आकांक्षा का हुआ भव्य स्वागत

कवर्धा: महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता भारतीय टीम की फिजियोथैरेपिस्ट...