chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : फ़ूड इंस्पेक्टर पर गिरी निलंबन की गाज, जानें क्या है मामला

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। पीएम जनमन योजना के तहत आयोजित शिविर में अनुपस्थित रहने एवं दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबन आदेश में कहा गया है कि 14 जून 2024 को ग्राम देवरगांव विकासखंड गौरेला में आयाजित पीएम जनमन शिविर में अनुपस्थित पाए जाने एवं अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-6 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय (खाद्य शाखा) गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। इस योजना के तहत बैगा जनजाति के लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना है।

Share This: