chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG News : इस जिले में खाद्य एवं औषधि विभाग ने की छापेमारी, निरस्त किया 12 मेडिकल स्टोर का लाइसेंस

जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर- चाम्पा में खाद्य विभाग और औषधि विभाग ने छापेमारी कार्रवाई की है। साथ ही जिले के 12 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। दरअसल, जिन मेडिकल स्टोर के लाइसेंस को रद्द किया गया है वहां अनियमितता के साथ निट्रोसन टैबलेट का अवैध कारोबार करते हुए पाया था।

इन मेडिकल स्टोर के लाइसेंस किया गया रद्द 

सहायक औषधि नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने अकलतरा बकाल के विश्वास मेडिकल स्टोर को 15 दिन, बम्हनीडीह ब्लॉक के समर्थन मेडिकोज, बलौदा ब्लॉक के दिशा मेडिकल स्टोर, नवागढ़ ब्लॉक के मेडिकल जोन को 10-10 दिनों और जैजैपुर ब्लॉक के आशीर्वाद मेडिकल स्टोर, पामगढ़ ब्लॉक के विवेक मेडिकल स्टोर, बम्हनीडीह ब्लॉक के चंद्र प्रकाश मेडिकल स्टोर को 5-5 दिनों और अकलतरा ब्लॉक के अरोरा मेडिकल स्टोर को 7 दिन, मयंक मेडिकल स्टोर, ॐ मेडिकल स्टोर नवागढ़, जमुना मेडिकोज अकलतरा और जानकी मेडिकल स्टोर जैजैपुर का लाइसेंस 3-3 दिनों के लिए निरस्त किया है।

इसके अलावा बम्हनीडीह ब्लॉक के धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर बम्हनीडीह का लाइसेंस 5 दिनों के लिए रद्द कर दिया है. बलौदा के निधि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर न्यायलयीन कार्रवाई की अनुमति के लिए उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया है।

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: