Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : फिडे रेटेड U15 राज्य स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा, छह चक्र पूरे

CG NEWS: FIDE rated U15 state level chess selection competition, six rounds completed


रायपुर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संरक्षण में रायपुर जिला शतरंज संघ तथा विप्र भवनप्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वाधान में चल रही प्रतियोगिता  का छटवां चक्र समाप्त हुआ।

कल के उलटफेर से शुरू हुई स्पर्धा में आज का दिन भी काफी उतार चढ़ाव भरा रहा ,आज का सबसे आकर्षक मुकाबला चौथे राउंड मेंटेबल नम्बर 4 में रायपुर के बिना वरीयता प्राप्त खिलाड़ीअंश यदु और 1121 अंतराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त उत्कर्ष यादव के बीच हुआ ,उत्कर्ष नेएक नाईट की बढ़त बना ली थी लेकिन सफेद मोहरों से क्वीनपान ओपनिंग से  शुरुआत कर अंश ने लगातार आक्रामक खेल काप्रदर्शन किया परिणाम स्वरूप समय के दबाव में आकर उत्कर्ष अपनी बाजी गवां बैठे।

अन्य आकर्षक मुकाबले में गैर वरीयता प्राप्त  ध्रुपद शर्मा ने काले मोहरों  से खेलते हुए 1085 रेटिंग प्राप्त कोरबा की जसमन कौर कोहराकर उलटफेर का सिलसिला जारी रखा। प्रतियोगिता में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी दिव्यांशु झा ने भीरायपुर के 1075 रेटिंग प्राप्त विवान गुप्ता को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। रायगढ़ के गौरव श्री बेहरा ने भिलाई के नोटुकु पूजनको (1121रेटिंग)  को हराकर पांचवे चक्र की शानदार शुरुआत की।

छठवें चक्र की समाप्ति पर 6 चक्रों के बाद 5.5 अंको के साथ प्रभमन सिंह

कोरबा एवम सालिक नवाजराजनांदगांव शीर्ष पर चल रहे हैं ,दूसरे स्थान पर 5 अंकों के साथ  लोकेश पांडेयबिलासपुर , अर्णवड्रोलिया  रायपुर ,लक्ष्य गुप्ता  रायपुर ,शुभांकर बामलियारायपुर ,अंशिका मिंजरायपुर ,औजस्य मोहतारायपुर , इशिकामढ़केदुर्ग  ,  गौरव श्री बेहरारायगढ़ एवम शौर्य मोहतारायपुर सहित कुल 9 खिलाड़ी काबिज हैं।

इस स्पर्धा में प्रदेश के हर सम्भाग से  कुल 114 प्रतिभागि हिस्सा लेंगे जिसमे रायपुर के अलावा बस्तर, सरगुजा, कवर्धा, मुंगेलीमहासमुंद, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर राजनांदगांव, धमतरी, शक्ति, रायगढ़, बिलासपुर, चाम्पा समेत छत्तीसगढ़ के सुदूर हिस्सो सेखिलाड़ी भाग ले रहे है।

इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक बैंगलोर से आये हुए   फिडे ऑर्बिटर आशुतोष साहू है। उनके साथ डिप्टी चीफ ऑर्बिटर दुर्ग केदिव्यांशु उपाध्याय एवं प्रतियोगिता में सहायक निर्णायक के रूप में सीनियर नेशनल ऑर्बिटर  जिसमे रायपुर से अनूप झा एवम हेमानागेश्वर, जगदलपुर से मोहम्मद अयाज़ ,मुंगेली से सुबोध कुमार सिंह है।

आयोजन समिति में आशुतोष शर्मा(अध्यक्ष रायपुर जिला शतरंज संघ), नवीन शुक्ला(सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ), विकास शर्मा( संस्थापक विकास चैस अकादमी), आनंद अवधिया (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) संदीप दीवान,  गौरव दीवान, अजय पांडे, विवेक शर्मा, शिवांश शुक्ला और रायपुर जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य शामिल है।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव श्री विनोद राठी, पेटल्स अस्पताल के डॉक्टर अरुण कुमार एवमशारदा ग्रुप के श्री योगेंद्र शुक्ला और अजय सिंघल थे। कल इस स्पर्धा का अंतिम दिन है देखना है 114 में से कौन प्रतिभागी चैंपियनबनकर निकलता है।

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण शाम 4 बजे योग आयोग जे अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ,नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे, प्रदेशशतरंज संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया एवम प्रदेश शतरंज संघ जे महासचिव विनोद राठी की उपस्थिति ने होगा।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: