CG NEWS: 30 घंटे बाद भी सेंट्रल जेल से फरार कैदी का नहीं मिला अब तक कोई सुराग

CG NEWS: रायपुर। राजधानी रायपुर की केंद्रीय जेल से गुरुवार दोपहर एनडीपीएस एक्ट में सजा काट रहा एक कैदी फरार हो गया। घटना को 30 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस और जेल प्रशासन के हाथ खाली है। फरार होने वाला कैदी चंद्रवीर सिंह है, जिसे गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था और अदालत ने उसे 15 साल की सजा सुनाई थी। वह पिछले एक साल से रायपुर केंद्रीय जेल में बंद था।
CG NEWS: बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब रायपुर जेल से कोई कैदी भाग निकला हो। इससे पहले भी कई बार कैदी जेल प्रशासन को चकमा देकर फरार हो चुके हैं। ऐसे मामलों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या यह घटनाएं केवल सुरक्षा में लापरवाही का नतीजा हैं या फिर किसी साजिश के तहत कैदियों को भागने में मदद की जाती है।
दिनदहाड़े फरार हुआ कैदी, फिर भी कैमरों की पकड़ से बाहर
CG NEWS: शहर के बीचों-बीच स्थित इस जेल से कैदी दिनदहाड़े फरार हो गया, लेकिन अब तक न तो सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी कोई तस्वीर मिली है और न ही बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से कोई सुराग। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन उसकी तलाश बेहद सामान्य तरीके से चल रही है।