CG News: रायगढ़। जिले के तमनार वन परिक्षेत्र अंतर्गत केराखोल गांव में करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए खेतों में बिजली का तार बिछाया था। इसी दौरान हाथी उस तार के संपर्क में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव का पंचनामा कराया। प्रारंभिक जांच में लापरवाही सामने आने पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारीहै।