Home chhattisagrh CG BIG ACCIDENT : तीन मासूमों की मौत, दिवाली के दूसरे दिन...

CG BIG ACCIDENT : तीन मासूमों की मौत, दिवाली के दूसरे दिन दर्दनाक हादसा …

0

CG BIG ACCIDENT : Three innocent children died, tragic accident on the second day of Diwali…

बीजापुर, 21 अक्टूबर 2025। ग्राम पंचायत पादेडा (हिरोलीपारा) में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बच्चे दोपहर के समय तालाब में नहाने गए थे, इसी दौरान वे डूब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी। प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी की।

स्थानीय लोग और शिक्षकों ने बताया कि सभी बच्चे पास के स्कूल में पढ़ाई करते थे और वे अपने परिवार के लिए खुशी और उम्मीद लेकर घर से निकले थे। इस हादसे ने तीन परिवारों का जीवन हमेशा के लिए बदल दिया।

प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच का आदेश दिया और बच्चों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। पंचायत स्तर पर बैठक बुलाकर गांववासियों को तालाब और जलाशयों के आसपास सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

विशेषज्ञों ने कहा कि गर्मियों और त्योहारों के मौसम में बच्चों का तालाब या नदी में खेलने का चलन अधिक रहता है, लेकिन सुरक्षा इंतजामों की कमी अक्सर ऐसी दुर्घटनाओं को जन्म देती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जलाशयों के आसपास चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और बच्चों की देखरेख सुनिश्चित की जाए।

यह हादसा बीजापुर में मातम और चिंता का माहौल पैदा कर गया है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version