CG NEWS : वन विभाग की लापरवाही से सालभर बाद भी नहीं मिला मजदूरी का भुगतान, अब कलेक्टर से लगाई गुहार

Date:

CG NEWS : बालोद. वन विभाग बालोद की लापरवाही के चलते 2024 में किए गए कार्यों का भुगतान अब तक मजदूरों को नहीं हो पाया है। नाराज मजदूरों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्ट्रेट से दिलावी पर मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई है.

बता दें कि बालोद परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन समिति दुग्गाबाहरा और मड़वापथरा के आरएफ 60 के जंगलों में मजदूरों ने वर्ष 2024 में कंटुल निर्माण, तार फेंसिंग, चेक डेम में सीलिंग का कार्य किया था, जिसका मजदूरी भुगतान आज तक नहीं होने के चलते मजदूरों को काफी समस्याएं हो रही है.

फॉरेस्ट गार्ड पर दुर्व्यवहार करने का आरोप
दिवाली को देखते हुए मजदूरों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उनको उनकी मजदूरी का भुगतान किया जाए, ताकि वे दिवाली मना सकें. मजदूरों ने बताया कि उन्होंने कई दफा अपने रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड से मजदूरी देने की मांग की, लेकिन फॉरेस्ट गार्ड ने हमारी एक न सुनी और हमारे साथ उल्टा दुर्व्यवहार किया. अब थक हारकर कलेक्टर का दरवाजा खटखटाया है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

बच्चों के साथ मनाया गया स्काउट गाइड फेलोशिप का स्थापना दिवस

रायपुर/भारत स्काउट गाइड फेलोशिप छत्तीसगढ़ के द्वारा आज बाल...