Trending Nowशहर एवं राज्य

CG News: भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष, महामंत्री की सूची जारी, देखें लिस्‍ट

रायपुर।छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा में नए अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। 10 जिलों में जिला अध्यक्ष और 2 जिलों में महामंत्री के नाम जारी किए गए हैं। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रविभगत ने बताया कि यह सूची भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव की सहमति से जारी की गई है।

जारी सूची में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर दीपिका सोरी (सुकमा), प्रदेश मंत्री गौरी गुप्ता (बिलासपुर), सह मीडिया प्रभारी कीर्तन मिनपाल (धमतरी), कार्यालय सह मंत्री ऋषि भसीन (भिलाई), सह कोषाध्यक्ष नितेश साहू (दुर्ग) शामिल हैं।

वहीं जिला अध्यक्ष व महामंत्री में अध्यक्ष-जीत यादव (दुर्ग), अमित मिश्रा (भिलाई), सुशील सिंह (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर),आयश सिंह बोनी (खैरागढ़-छुईखदान),देवप्रकाश नेताम (मोहला मानपुर), लोकेश साहू (सक्ती), अजय नायक (सारंगढ़-भिलाईगढ़),संजय सोढ़ी (सुकमा), कमलेश मार्कों (बलरामपुर-अध्यक्ष), अश्वनी गुुप्ता (बलरामपुर-महामंत्री), शौर्य प्रताप सिंह जूदेव (जशपुर-अध्यक्ष), अभिषेक मिश्रा (जशपुर-महामंत्री) को शाामिल किया गया है।

birthday
Share This: