CG NEWS : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरदा में मवेशी तस्करी के संदेह में तीन युवकों पर बेरहमी से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ितों के पास मवेशी परिवहन के वैध दस्तावेज मौजूद थे, इसके बावजूद अज्ञात लोगों ने रात में उनकी पिकअप रोककर लाठी-डंडों और बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी।
पीड़ित सतीश साहू, वेदप्रकाश साहू और बलराम साहू छह बछड़ों को वैध कागजात के साथ करहीभदर मवेशी बाजार ले जा रहे थे। रात करीब 11:15 बजे भरदा–पेंवर मार्ग पर कुछ लोगों ने वाहन रोककर गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और तीनों को बुरी तरह घायल कर दिया।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। तीनों घायलों का इलाज गुरूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

