Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : डिप्टी सीएम अरुण साव ने भरी भाजपा की हुंकार, बिलासपुर और मुंगेली में नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब

CG NEWS: Deputy CM Arun Sao shouted for BJP, crowd gathered in nomination rallies in Bilaspur and Mungeli.

बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज बिलासपुर और मुंगेली में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होकर कार्यकर्ताओं और जनता का उत्साह बढ़ाया। इन रैलियों में भाजपा की ताकत और जनता का अपार समर्थन देखने को मिला।

बिलासपुर : पूजा विधानी की उम्मीदवारी को जनता का समर्थन –

बिलासपुर में महापौर पद की सशक्त प्रत्याशी पूजा विधानी ने पार्षद पद के उम्मीदवारों के साथ नामांकन दाखिल किया। लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से निकली नामांकन रैली में हजारों समर्थक शामिल हुए। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, “जनता का यह उत्साह बताता है कि भाजपा के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की विजय निश्चित है। जनता भाजपा सरकार के महतारी वंदन जैसी योजनाओं से खुश है और भाजपा पर अपना भरोसा जता रही है।”

इस मौके पर वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल, विधायक सुशांत शुक्ला, जिला अध्यक्ष ग्रामीण मोहित जायसवाल, शहर अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी, और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

मुंगेली : शैलेश पाठक के नेतृत्व में सुशासन का संकल्प –

मुंगेली में नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी शैलेश पाठक ने पार्षद पद के उम्मीदवारों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। रैली में जनता का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, “शैलेश पाठक एक सरल और जमीनी व्यक्तित्व वाले नेता हैं। उनकी विकास परख सोच और सुशासन का संकल्प मुंगेली की जनता के लिए नई उम्मीदें लेकर आएगा।”

इस दौरान वरिष्ठ विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, और भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जनता के उत्साह से भाजपा को मिला हौसला –

डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी अपने काम और संकल्पों के जरिए जनता का भरोसा जीत चुके हैं। रैलियों में जनता का जोश यह संकेत देता है कि आने वाले चुनावों में भाजपा के महापौर और पार्षदों की जीत तय है। भाजपा की नामांकन रैलियां न केवल पार्टी की ताकत का प्रदर्शन थीं, बल्कि जनता के बीच उनकी लोकप्रियता का प्रमाण भी रहीं।

 

 

 

Share This: