CG NEWS : कोर्ट का बड़ा फैसला…दुष्कर्म के आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
बेमेतरा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ दुष्कर्म के दो आरोपियों को आजीवन, जीवन पर्यन्त की सजा सुनाई गई है।कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार घटना 28 दिसबंर2019 की है। पीड़िता के पिता ने सिटी कोतवाली बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह पीड़िता को अपनी बड़ी मां के पास छोड़ कर मेला गए हुए थे।इसी दिन रात्रि में आरोपित टेकराम व अमित रजक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था। इसकी जानकारी पीड़िता ने अपने पिता को मेला से वापस आने के बाद दी थी।जिसके बाद मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली में दर्ज कराया गया था।
बेमेतरा अतिरिक्त जिला व न्यायाधीश संजय अग्रवाल पीठासीन अधिकारी के न्यायालय में आरोपितों को अपराध में दोषी पाये जाने पर आजीवन कारावास, जीवन पर्यन्त की सजा सुनाई गई। साथ ही पांच हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया। वहीं अर्थदंड की राशि नहीं पटाये जाने पर तीन साल कठोर कारावास की सजा भुगतनी होगी। इस मामले में शासकीय अधिवक्ता सतीश वर्मा ने पैरवी की थीं।