CG NEWS: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी में एक प्रेम प्रसंग ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। आरोपों के बीच साहू समाज और हिंदू संगठन के सदस्यों ने चिखली पुलिस चौकी में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि साहू समाज की एक युवती को विशेष समुदाय के युवक ने बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया। प्रदर्शनकारियों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया और युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
साहू समाज के अध्यक्ष भागवत साहू और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि युवती का रिश्ता पहले से समाज के ही एक युवक के साथ तय था। इसके बावजूद आरोपी युवक ने युवती पर दबाव बनाया और उसे अपने साथ ले गया।
विरोध बढ़ने पर पुलिस ने युवक-युवती और उनके परिजनों को थाने बुलाकर बयान दर्ज किया। बड़ा विवाद खड़ा होने के कारण चौकी परिसर में समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे।
ASP राहुल देव शर्मा ने कहा कि मामला परिवार और बेटी से संबंधित है। माता-पिता और बेटी के बीच बातचीत जारी है। यह एक निजी मामला है और उम्मीद है कि जल्द समाधान निकल जाएगा।
