CG NEWS: जांजगीर-चांपा, बम्हनीहडीह। कृषि विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर नितेश किशोर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि की केवाईसी पूरा करने के नाम पर पैसा वसूलते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में ऑपरेटर किसान से 4 हजार रुपए वसूलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उन्होंने 7 हजार रुपए की मांग की थी। वीडियो में यह भी दिखाया गया कि नितेश किशोर अधिकारी को भी पैसा देने की बात कर रहा है।
स्थानीय किसान ऑपरेटर की वसूली से त्रस्त हैं और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
