CG News : स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर CM साय सख्त, कलेक्टरों को दिए ये सख्त निर्देश

Date:

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर गंभीरता दिखाई है। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की नियमित समीक्षा करने और जमीनी स्तर पर उनके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि **शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जाए**, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। उन्होंने कलेक्टरों को आदेश दिया कि सभी गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव अस्पतालों में ही हो, इसके लिए जनजागरूकता और निगरानी दोनों पर जोर दिया जाए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि **गर्भवती माताओं और बच्चों के टीकाकरण सत्र निर्धारित तिथियों में अनिवार्य रूप से आयोजित हों**, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फील्ड विजिट बढ़ाने और ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि **राज्य के हर नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं** मिलें। उन्होंने कलेक्टरों को चेतावनी दी कि किसी भी जिले में स्वास्थ्य योजनाओं में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related