chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन चर्च, हादसे में ठेकेदार समेत 6 मजदूर घायल

CG NEWS: जशपुर. जिले के निर्माणधाीन एनडब्लूजीईएल चर्च में आज एक बड़ा हादसा हो गया. छत ढलाई करते हुए सेंट्रिंग भरभरा कर नीचे गिर गई. ठेकेदार समेत 6 मजदूर सेंट्रिंग में दबने से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया. यह घटना दोकडा चौकी क्षेत्र के बंदरचुवा गांव की है.

 

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा छत ढलाई करने के लिए छड़ की सेंट्रिंग करते वक्त हुआ. इस हादसे में ठेकेदार व मुंशी का पैर टूटा है. पुलिस ने घायलों को कुनकुरी अस्पताल भेजा, जहां सभी का इलाज जारी है. ठेकेदार समेत संस्था की भारी लापरवाही के चलते यह घटना हुई है. घटना के बाद संस्था मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस घटना की जांच कर रही.

 

Share This: