CG NEWS : बिलासपुर में युवती ने वीडियो जारी कर शादी की करी पुष्टि, सुरक्षा मांगी, परिवार ने लगाया लव जिहाद का आरोप, SSP बंगले का किया घेराव

Date:

CG NEWS: Bilaspur girl confirms marriage by releasing a video, asks for protection, family accuses her of love jihad, gheraoes SSP bungalow

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवक-युवती के प्रेम विवाह का मामला तनाव का कारण बन गया है। सिंधी समाज की एक 26 वर्षीय युवती ने चुचुहियापारा निवासी युवक मो. अजहर से कोर्ट मैरिज की है। परिजनों ने शुरुआत में अपहरण का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस जांच में युवती के बालिग होने की पुष्टि होने पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया।

मामले में नया मोड़ तब आया जब युवती ने खुद एक वीडियो जारी कर कहा कि वह बालिग है और 9 फरवरी 2025 को अपनी मर्जी से शादी की है। युवती ने बताया कि वह पिछले 7 साल से युवक के साथ रिलेशनशिप में थी और अब विवाह कर लिया है। उसने पुलिस से अपने और अपने पति को मिल रही धमकियों को लेकर सुरक्षा मांगी है।

इधर युवती के परिजन और समाज के लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि यह लव जिहाद का मामला है और युवती का ब्रेनवॉश कर उसे भगाया गया है। युवती की कोई जानकारी न मिलने से नाराज परिजन और समाज के लोग पहले सिविल लाइन थाने पहुंचे और फिर देर रात SSP रजनेश सिंह के बंगले का घेराव कर नारेबाजी की।

SSP ने परिजनों और समाज के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सीएसपी निमितेश सिंह और सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने भी लोगों को समझाइश देकर लौटने को कहा।

इससे पहले युवती के घर से जाने के बाद परिजनों को उसका एक लेटर मिला था, जिसमें उसने अपनी मर्जी से जाने की बात कही थी। बावजूद इसके परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया था।

रात में फैली अफवाह कि युवती थाने में है, समाज के लोग और परिजन बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और हंगामा किया। इसके बाद देर रात समाज के लोग विधायक अमर अग्रवाल के घर भी पहुंचे, लेकिन वे शहर में नहीं थे, इसलिए केवल फोन पर बात हो सकी।

फिलहाल युवती की ओर से स्पष्ट वीडियो बयान और सुरक्षा की मांग के बाद पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...