CG NEWS: ट्रैन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन 14 ट्रेनों में सस्ती हुई टिकट

Date:

CG NEWS: रायपुर. छोटे स्टेशनों में आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. SECR की 14 ट्रेनों को अब नियमित कर दिया गया है. मतलब यात्रियों को अब इन ट्रेनों में सफर करने के लिए ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा. कोरोना महामारी के बाद से इन 14 पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे स्पेशल बनाकर चला रहा था. वर्ष 2020 में कोरोना महामारी ने पूरे देश को सकते में ला दिया था. सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया. वहीं हालात सुधारने के साथ ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जाने लगा. इस घटना को 4 साल गुजर गए है. वहीं कोरोना महामारी भी लगभग समाप्त हो गई है.

इसके बावजूद SECR की 14 ट्रेनें स्पेशल बनकर पटरियों में दौड़ रही थी. जिसका खामियाजा यात्री भुगत रहे थे. स्पेशल होने के कारण यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा था. ऐसे में लोग और जनप्रतिनिधि इन ट्रेनों को नियमित करने की मांग करने लगे. आखिरकार एसईसीआर ने स्पेशल के रूप में चल रही 14 पैसेंजर ट्रेनों को नियमित कर दिया है. जिसका सीधा लाभ यात्रियों को होगा. खासकर छोटे स्टेशनों में आवागमन करने वाले हजारों यात्री लाभवित होंगे. यात्रियों को अब ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा.

इन ट्रेनों को किया गया नियमित

61617 कटनी- चिरमिरी मेमू

51710 मंडला-नैनपुर पैसेंजर

61602 चिरमिरी- कटनी मेमू

51711 नैनपुर-मंडला पैसेंजर

51703 जबलपुर- नैनपुर पैसेंजर

51712 मंडला-नैनपुर पैसेंजर

51704 नैनपुर- जबलपुर पैसेंजर

51707 जबलपुर- गोंदिया पैसेंजर

51705 जबलपुर- नैनपुर पैसेंजर

51708 गोंदिया- जबलपुर पैसेंजर

51706 नैनपुर- जबलपुर पैसेंजर

51755 चिरमिरी- अनूपपुर पैसेंजर

51709 नैनपुर-मंडला पैसेंजर

51756 अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

बलौदाबाजार में सनसनी: 25 वर्षीय युवती को जिंदा जलाया, आरोपी फरार

बलौदाबाजार। जिले में बढ़ते अपराधों ने लोगों में दहशत...