CG NEWS : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंजाब के अंतर्राज्यीय तस्कर से 2.106 किलोग्राम अफीम बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Date:

CG NEWS: Big action by Raipur Police, 2.106 kg opium recovered from interstate smuggler of Punjab, accused arrested.

रायपुर। पुलिस ने पंजाब के अंतर्राज्यीय आरोपी कुलजिन्दर सिंह को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 2.106 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम बरामद हुआ है। आरोपी को रायपुर के पंडरी एक्प्रेसवे के नीचे से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन भी बरामद हुआ है। जप्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत लगभग 32,13,340 रुपये है।

आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 475/24 धारा 18(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी कुलजिन्दर सिंह पिता सरदार चन्नन सिंह उम्र 49 साल मूलतः गुरदासपुर पंजाब का निवासी है और वर्तमान में रायपुर में रहता है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उनि. नरसिंह साहू, सउनि. प्रमोद शुक्ला, प्र.आर. 283 टीकेमणी कुमार, आर. 2600 महेन्द्र वर्मा, आर. कमलेश सिंह राजपुत, आर. दीपक पटेल, आर. तोरण उपाध्याय एवं आर. मेघराज बैस शामिल थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...

Suspend News: प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करना पड़ा भारी, सहायक शिक्षक को किया  निलंबित

Suspend News: बलरामपुर। जिले की प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ...