
CG NEWS: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में सड़क हादसे रोकने के लिए प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की है। बालोद में दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के शराब और पेट्रोल देने पर रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन और पुलिस ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया है।
बीते दिन बालोद में सभी बड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधिक्षक योगेश पटेल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि बिना हेलमेट के किसी को शराब और पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
शराब की दुकानों पर हेलमेट पहन पहुंचे लोग
बालोद प्रशासन ने सभी शराब की दुकानों और पेट्रोल पंप को यह आदेश दिया है कि जो भी चालक हेलमेट पहन कर आए, सिर्फ उसे ही सेवा प्रदान की जाए। प्रशासन के इस आदेश के बाद बालोद की ज्यादातर शराब की दुकानों पर हेलमेट पहने हुए लोगों की लंबी कतार देखने को मिली।
कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के अनुसार,
हेलमेट के बिना गाड़ी चलाना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। इस पहल के तहत सभी शराब की दुकानों और पेट्रोल पंपों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और आदेश न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके तहत शराब की दुकान बंद भी करवाई जा सकती है।
जागरुकता फैलाना है मकसद
प्रशासन के इस फैसले पर स्थानीय लोगों की भी मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ लोगों ने प्रशासन के इस कदम का समर्थन किया है, तो कई लोग इसे नई परेशानी के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, बालोद में यह नियम कुछ ही जगहों पर लागू किए गए हैं। कुछ समय में इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा, जिससे सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक किया जा सके।