Trending Nowशहर एवं राज्य

CG News: अनियंत्रित बाइक खड़ी ट्रेलर से जा टकराई, हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल…

बिलासपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसकी बाइक ट्रेलर में घुसकर फंस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार मल्हार स्थित नवदेय विद्यालय के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे मस्तूरी तरफ से आ बाइक सवार युवक आ रहा था। वह अपनी बाइक क्रमांक CG 10 EG 7015 में सवार था। अभी वह ग्राम बकरकुदा और बुढ़ीखार के बीच पहुंचा था। तभी सड़क किनारे अंधेरे में खड़ी ट्रेलर क्रमांक CG 12 S 5530 के पीछे जा टकराया। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। जिससे युवक को सामने ट्रेलर नजर नहीं आया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रेलर के पीछे फंस गई। वहीं युवक खून से लथपथ होकर बुरी तरह से घायल पड़ा रहा था।

पुलिस के डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल
युवक को तड़पते देखकर राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस के डायल 112 को दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मस्तूरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे CIMS रेफर कर दिया गया है।

बिना इंडिकेटर चालू किए खड़ी थी ट्रेलर
जिस समय हादसा हुआ उस समय सड़क में अंधेरा छाया था। युवक की बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। इसके चलते खड़ी ट्रेलर पर उसकी नजर नहीं गई। ट्रेलर खराब होने के कारण चालक ने उसे रोड किनारे खड़ा किया था। । उसका न तो इंडिकेटर चालू था और न ही उसमें रेडियम लगा था। इसके चलते युवक को सामने ट्रक नजर नहीं आया और हादसा हो गया।

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: