Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : ट्रेन यात्रियों के लिये एक जरूरी खबर, कई रद्द तो कई गाड़ी री-शेड्यूल

An important news for train passengers, many canceled and many trains re-scheduled

बिलासपुर। बिलासपुर यार्ड में कल लोडेड मालगाड़ी के 3 वैगन के डिरेल होने की घटना हुई थी। राहत कार्य करते हुये रात 2.10 बजे तीनों वैगन को रीरेल कर लिया गया है। ट्रैक मरम्मत कार्य उपरांत प्रातः 07.20 बजे से परिचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके कारण आज कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

➡️ 06 जून 2022 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रही।

➡️ 06 जून 2022 को टीटलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल सम्बलपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा सम्बलपुर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

➡️ 06 जून 2022 को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी पैसेंजर सह एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा कोरबा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। इस गाड़ी में कोरबा से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापट्नम लिंक एक्सप्रेस को कोरबा से 02 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी तथा कोरबा-बिलासपुर के मध्य पैसेंजर के रूप में चलाई जाएगी।

यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था –

➡️ 06 जून 2022 को गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य पैसेंजर के रूप में चलाई जा रही है।

➡️ 06 जून 2022 को गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य पैसेंजर के रूप में चलाई जाएगी।

Share This: