Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : 36 शराब दुकानों के अहातों का आवंटन पूरा, सबसे अधिक बोली लगाने वालों को मिली स्वीकृति

CG NEWS: Allocation of premises of 36 liquor shops completed, highest bidders get approval

बिलासपुर, 16 अप्रैल 2025। बिलासपुर जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में मंगलवार को शराब दुकानों के अहातों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। यह प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए आयोजित की गई थी।

कुल 36 दुकानों के अहातों का हुआ आवंटन –

जिले की 66 देशी, विदेशी और मिश्रित शराब दुकानों में से 36 दुकानों के अहातों के लिए लाइसेंसधारियों के चयन की प्रक्रिया संपन्न की गई। इनमें से 27 दुकानों के लिए कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए थे।

आवंटन की प्रक्रिया में, प्रत्येक दुकान के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाले आवेदक को उस अहाते का लाइसेंस दिया गया। प्रक्रिया पारदर्शी और नियमों के अनुरूप रही, जिसमें सभी आवेदनकर्ताओं को बराबरी का मौका दिया गया।

चयनित आवेदकों को 2 दिन में राशि जमा करनी होगी –

प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चयनित आवेदकों को दो दिनों के भीतर निर्धारित राशि जमा करनी होगी, अन्यथा उनका चयन निरस्त किया जा सकता है।

बाकी दुकानों के लिए जल्द होगी घोषणा –

शेष दुकानों के अहातों की आवंटन प्रक्रिया के लिए राज्य आबकारी आयुक्त रायपुर द्वारा अगली तिथि निर्धारित की जाएगी। जिला प्रशासन ने सभी इच्छुक आवेदकों को इस संबंध में अपडेट के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: