जगदलपुर। बस्तर जिले में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्राकृतिक आपदा सहायता राशि दिलाने के नाम पर एक और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने दरभा तहसील के सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी को ₹25,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी कर्मचारी ने सर्पदंश (साँप के काटने) से मृत महिला के परिवार से शासन द्वारा स्वीकृत सहायता राशि दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत दर्ज होने के बाद ACB की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
> एसीबी सूत्रों के अनुसार, बस्तर में सरकारी योजनाओं और आपदा सहायता से जुड़ी शिकायतों पर अब विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि पात्र हितग्राहियों को बिना किसी रिश्वत के लाभ मिल सके।
