Home chhattisagrh CG NEWS: पैर फिसलने से डैम में गिरी युवती, जैसे- तैसे कर...

CG NEWS: पैर फिसलने से डैम में गिरी युवती, जैसे- तैसे कर लोगों ने बचाई जान

0

CG NEWS: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रुद्री डैम घूमने आई एक युवती का पैर फिसलने से मुख्य नहर में गिर गई। रुद्री डैम के मुख्य नहर में गिरने के बाद युवती डूबने लगी। गनीमत रही कि पास ही कुछ युवक नहा रहे थे, जिन्होंने तुरंत युवती को नहर में डूबते देखा तो नहर में छलांग लगाकर युवती की जान बचा ली। यह मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, बालोद जिला की रहने वाली लड़की धमतरी में रहकर डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान लड़की गुरुवार दोपहर रुद्री डैम घूमने गई हुई थी। मुख्य नहर के ऊपर पुल पर वो मोबाइल से बात कर रही थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वो नहर में गिर गई। इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाने के लिए आवाज लगाई।

वहीं, नहर में गिरने के बाद लड़की डूबने लगी। उसके हाथ पानी के ऊपर दिखाई दे रहे थे, जिसे देखकर वहां नहा रहे दो युवक सुशांत सिंह ध्रुव और चेतन नेताम बिना देर किए जान जोखिम में डालते हुए नहर में छलांग लगा दी। नहर में मौजूद दोनों युवकों ने मिलकर युवती को बाहर निकाला। उस समय वह बेहोश थी और काफी पानी पी चुकी थी। सुशांत सिंह ने तुरंत पंपिंग कर पेट में भरा पानी बाहर निकाला। इसके बाद युवती धीरे-धीरे होश में आई। होश में आने के बाद युवकों ने उससे परिजनों का मोबाइल नंबर लिया और उन्हें घटना की जानकारी दी।

लड़की को बचाने वाले सुशांत ने बताया कि हम लोगों ने देखा कि नहर में एक लड़की डूब रही थी। उसका बैग दिख रहा ​था। हमने नहर में कूदकर उसे बाहर निकाला तो वो बेहोशी की हालत में थी। पंपिंग के बाद वो होश में आई। इसके बाद उसके परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें घटना की जानकारी दी। डीएसपी मीना साहू ने बताया कि युवती बालोद जिले की रहने वाली है और वर्तमान में धमतरी में रहकर कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। वह रुद्री डैम घूमने आई थी, जहां उसका पैर फिसल गया। युवती नहर में गिर गई और डूबने लगी। युवती को तैरना नहीं आता था। समय रहते वहां नहा रहे दो युवकों की सूझबूझ और बहादुरी से उसकी जान बच सकी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को परिजनों के साथ रुद्री थाना ले आए। पूछताछ के बाद समझाइश देकर युवती को परिवार के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने दोनों युवकों की बहादुरी की सराहना की है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version