Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : आत्‍मानंद स्‍कूल में सातवीं की छात्रा से छेड़छाड़, लैब अटेंडेंट बर्खास्‍त

CG NEWS: 7th class student molested in Atmanand School, lab attendant dismissed

बिलासपुर। छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर के आत्‍मानंद स्‍कूल में सातवीं की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला उजागर हुआ था। इस मामले मेंएफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट में आरोपी लैब अटेंडेंट दोषी पाए जाने पर उसे बर्खास्‍त कर दियागया है।

बिलासपुर कलेक्‍टर ने सख्‍त कार्रवाई करते हुए आत्‍मानंद स्‍कूल के लैब अटेंडेंट एमडी शहजाद को बर्खास्‍त कर दिया। इससे पहलेआरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

आरोपी पर एफआईआर के बाद गिरफ्तारी

बिलासपुर जिले के स्‍वामी आत्‍मानंद उत्‍कृष्‍ट हिंदीअंग्रेजी माध्‍यम स्‍कूल में पढ़ने वाली सातवीं की छात्रा से लैब अटेंडेंट एमडी शहजाद नेछेड़छाड़ की थी। इसकी जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी। इसके बाद लैब अटेंडेंट के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराईगई। इसके बाद आरोपी का अरेस्‍ट कर लिया। इसी के साथ ही दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया। टीम ने इस मामले की जांचकराई।

दो सदस्‍यीय टीम ने की मामले की जांच

इस छेड़छाड़ के मामले में एक टीम का गठन किया गया। इस गठित टीम ने मामले की जांच की। इसकी जांच रिपोर्ट मस्तूरी विकासखंडशिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर को पेश की। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि कक्षा सातवीं की एक छात्रा को सहायक शिक्षकविज्ञान प्रयोगशाला एमडी शहजाद ने गलत नियत से बेड टच किया। यह जांच के दौरान सही पाया गया। इस घटना के बाद शहजाद सेजवाब मांगा, उनका जवाब संतोषप्रद नहीं मिला।

कलेक्‍टर ने पाया दोषी

आरोपी ने छेड़छाड़ के मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर कलेक्टर अवनीश शरण ने सहायक शिक्षक एमडी शहजाद केइस अपराध में उसे दोषी माना। इसी के आधार पर दोषी पाते हुए घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्‍लंघन करने पर संविदा नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: