chhattisagrhTrending Now

CG Naxalite news: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता,LMG, AK-47 समेत कई हथियार बरामद

CG Naxalite news: नारायणपुर। अबूझमाड़ के जंगल-पहाड़ में चल रहे संयुक्त नक्सल विरोधी “माड़ बचाव अभियान” के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. नारायणपुर पुलिस, DRG, STF और ITBP की संयुक्त टीम ने माओवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में LMG, AK-47, इंसास, SLR, स्टेन गन समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की है.

CG Naxalite news: जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ थाना कोहकामेटा क्षेत्र में हुई. मुठभेड़ के दौरान माओवादी जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करते रहे, लेकिन सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद घने जंगल और नदी-नालों का सहारा लेकर भाग निकले. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग अभियान में जवानों को 300 से अधिक सामग्री, जिनमें हथियार, डेटोनेटर, बीजीएल सेल, कार्डेक्स वायर और नक्सल साहित्य शामिल हैं, बरामद हुए.

बरामद हथियार एवं सामग्री:
7.62 mm LMG, AK-47 (त्रिची), इंसास, SLR, स्टेन गन, पिस्टल, देशी कट्टा, 303 रायफल, भरमार बंदूक
8 बीजीएल लॉन्चर, 100 से अधिक बीजीएल सेल
देशी हैंड ग्रेनेड, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, कार्डेक्स वायर
गार्मिन GPS, नक्सल साहित्य सहित अन्य सामान
अभियान में नारायणपुर DRG, STF और ITBP (38वीं, 41वीं व 45वीं वाहिनी) की संयुक्त टुकड़ी शामिल रही. यह कार्रवाई लगातार 5 दिनों तक खराब मौसम और नदी-नालों के उफान के बावजूद चलती रही.

अधिकारियों के बयान:
एसपी नारायणपुर, रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) ने कहा कि हमारा उद्देश्य अबूझमाड़ के मूल निवासियों को नक्सल विचारधारा से बचाकर विकास और शांति की मुख्यधारा में जोड़ना है. नक्सली हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण नीति अपनाएं.
आईजी बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) ने कहा कि वर्ष 2025 में माओवादी संगठन को भारी नुकसान पहुंचाया गया है. अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण ही उनके लिए एकमात्र विकल्प है.

Share This: