Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXALI ATTACK BREAKING : 2 जवान शहीद, चार घायल, नारायणपुर में बड़ा नक्सली हमला

CG NAXALI ATTACK BREAKING: 2 soldiers martyred, four injured, big Naxalite attack in Narayanpur

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गए और चार जवान घायल हो गए। घटना कोडलियर के समीप जंगल में हुई जब जिला नारायणपुर के ओरछा, मोहंदी और ईरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान से वापसी के दौरान लगभग साढ़े 11 से 12 बजे के बीच हुई।

शहीद जवानों के नाम –

– अमर पंवार, 36 वर्ष, जिला सतारा, महाराष्ट्र, आईटीबीपी 53वीं बटालियन
– के. राजेश, 36 वर्ष, जिला कडप्पा, आंध्र प्रदेश, आईटीबीपी 53वीं बटालियन

घायल जवानों के नाम –

– अरविंद सर्फे, बस्तर फाइटर
– अनिल कुंजाम, आरक्षक, मोहंदी कैंप में कार्यरत

घायल जवानों की हालत सामान्य है और उनका उपचार अस्पताल में जारी है।

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: