chhattisagrhTrending Now

CG NAXAL NEWS: अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में चार नाबालिग घायल, अपने नेता को बचाने के लिए नक्सलियों ने बनाया था ढाल

CG NAXAL NEWS: दंतेवाड़ा। अबूझमाड़ के कलहजा-डोडरेबेड़ा में पिछले गुरुवार को हुए मुठभेड़ में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य और शीर्ष नक्सली नेता रामचंद्र उर्फ कार्तिक को बचाने की कोशिश में नक्सलियों ने नाबालिगों को ढाल बनाया था। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की गोली से चार नाबालिग घायल हो गए हैं। पुलिस की ओर से घायलों के उपचार की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस के अनुसार नक्सलियों ने नाबालिग ग्रामीणों को सामान ढोने के लिए साथ में रखा था।

ग्रामीणों की ली थी आड़

मुठभेड़ के दौरान इन्हीं ग्रामीणों की आड़ लेकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की गई थी। इसमें नक्सलियों की गोली लगने से चार ग्रामीणों के घायल होने की सूचना मिली थी। घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है। घटना के संबंध में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है। मुठभेड़ में और भी कई नक्सलियों के घायल होने की जानकारी मिली है। नक्सली आसपास के जंगल-क्षेत्र में उनका उपचार कर रहे हैं।

सुरक्षाबलों ने चलाया था अभियान

बता दें कि दक्षिणी अबूझ़माड़ में शीर्ष नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर व कोंडागांव जिले की सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने लगभग 50 किमी की दूरी तय कर यह अभियान किया था। इस मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी शीर्ष नक्सली रामचंद्र उर्फ कार्तिक सहित 40 लाख के इनामी सात नक्सलियों को मार गिराया गया था। घटनास्थल से पुलिस को पांच पुरूष व दो महिला सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली के शव मिले थे।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: