CG NAXAL NEWS: After the encounter, Naxalites ran away with the dead bodies of their comrades.
बीजापुर। पहले चरण के मतदान के दौरान बीजपुर के पदेड़ा के दक्षिण में पुलिस नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो सामने आया है। वीडियो में मुठभेड़ के बाद सैकड़ो नक्सली भागते हुए दिख रहे है। साथ ही उनके पास उनके साथियों का शव भी दिख रहा है।
बीजापुर पुलिस का दावा कर रही है कि 10 मिनट तक चली मुठभेड़ में 2-3 नक्सली मारे गए, जिनके शव को उठाकर नक्सली भाग निकले। मौके से खून के धब्बे भी मिले है।
जानकारी के मुताबिक, केरिपु-85 वी वाहिनी एरिया डॉमिनेशन पर पदेड़ा के दक्षिण में निकली थी। इस दौरान वहां पहले से मौजूद नक्सलियों ने जवानों को आते देख ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। करीब 10 मिनट तक फायरिंग चली। इस दौरान 2-3 नक्सली को गोली लगी। पुलिस का दावा है कि नक्सली मौके से अपने मृत साथी का शव लड़कर भाग निकले।