
CG NAXAL ENCOUNTER BREAKING: After Bijapur, Naxalites killed here…
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां नगरी थाना क्षेत्र में भैंसामुड़ा के जंगल में जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है।जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है, वहीं जवानों ने मौके से नक्सली सामाग्री और साहित्य सहित अन्य सामग्री बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि नगरी थाना इलाक़े के भैंसामुड़ा के जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना जवानों को मिली थी, जिसके बाद धमतरी,नगरी डीआरजी और गरियाबंद की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी, उसी दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुआ, इस एनकाउंटर में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जवान अभी भी मौके पर डटे हुए है,वहीं इलाके लगातर सर्च ऑपरेशन तेज कर दी गई है।