CG Naxal BREAKING : Naxalites pile up, tremendous encounter between police and Naxalites
बीजापुर। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली की मारे जाने की खबर सामने आ रही है। वहीं पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है। सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों में भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। वहीं जवानों को भारी पड़ता देख बाकी नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। वहीं जवानों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद की है।
