CG NAXAL BREAKING : नक्सलियों रास नहीं आया नया साल, जवानों से मुठभेड़ .. 6 महीने की बच्ची की मौत

CG NAXAL BREAKING: Naxalites did not like New Year, encounter with soldiers.. 6 month old girl died
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए है. इस वारदात में एक छह महीने की बच्ची की मौत हो गई है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. क्रॉस फायरिंग में बच्ची की मां को भी चोट पहुंची है. पीड़ित परिवार की सहायता के लिए पुलिस बल के साथ एएसपी पहुंचे.
घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव चंद्रन्ना समेत कुछ और नक्सलियों के घायल होने का दावा पुलिस कर रही है. इलाके में पुलिस का सर्चिंग अभियान जारी है.