CG NAXAL BREAKING : नक्सलियों ने चुनाव से पहले किया ब्लास्ट, BSF जवान और 2 मतदानकर्मी घायल

Date:

CG NAXAL BREAKING: Naxalites carried out blast before elections, BSF jawan and 2 polling personnel injured

कांकेर। विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवा लिया है। छोटेबेटिया थाना अंतर्गत रेंगावाही में नक्सलियों ने मतदानकर्मियों पर आईईडी ब्लास्ट कर हमले की कोशिश की है। नक्सलियों ने यहां आइईडी ब्लास्ट किया है। घटना बीएसएफ के एक जवान व दो मतदानकर्मी घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ व जिला बल की संयुक्त पार्टी मतदानकर्मियों को लेकर कैम्प मरबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। रेंगावही धान खरीदी केंद्र के पास पहले आइईडी प्लांट किए नक्सलियों ने मतदानकर्मियों के आते ही आइईडी ब्लास्ट कर दिया। घटना में बीएसएफ के आरक्षक चंद्रप्रकाश सेवल व दो मतदानकर्मी घायल हो गए। एंबुलेंस के जरिए घायलों को छोटेबेठिया अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। पखांजुर के अतिरिक पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला ने बताया कि आइईडी ब्लास्ट की घटना में बीएसएफ के जवान और दो मतदानकर्मी घायल हुए है। बरहाल मतदान दल मतदान केंद्र तक पहुंच गए है। कल मतदान होगा और लोगो से अपील है कि इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। भयमुक्त होकर मतदान करें।

गौरतलब है कि सात नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पखांजुर से 131 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को सोमवार सुबह ही रवाना किया गया था, चार दिनों पूर्व इसी इलाके के मोरखण्डी इलाके में नक्सलियो ने तीन ग्रामीणों की हत्या भी की थी। बहरहाल घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। साथ ही इलाके में सर्चिंग अभियान बढ़ा दिया गया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related