
CG NAXAL BREAKING: IED blast in Bijapur, woman dies
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक महिला की मौत की खबर सामने आ रही है। बतायाजा रहा है कि महिला जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई हुई थी, इस दौरान उसका पैर प्रेशर आईईडी में आ गया और जोरदार धमाका हुआ।इस धमके में महिला की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली टीममौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले स्थित गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्लूर गांव की रहने वाली शांती जंगल में तेंदूपत्ता बीनने के लिए गई हुईथी। जहां नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।बतादें कि यह नक्सल प्रभावित इलाका है। यहां आए दिन जवान सर्चिंग अभियान पर निकलते हैं। बीते दिनों जवानों के द्वारा इस इलाकेपर सर्चिंग अभियान किया गया था जिसके बाद नक्सलियों ने यहां IED प्लांट किया है।
एसपी ने दी जानकारी –
वही इस घटना की जानकारी को लेकर बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि IED ब्लास्ट की सूचना मिली है। घटना की जानकारीमिलने के बाद मामले की तस्दीक की जा रही है।