Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL BREAKING : वर्दीधारी नक्सली ढ़ेर, पुलिस और माओवादियों के बीच जंगल में मुठभेड़ ..

CG NAXAL BREAKING: Encounter in the forest between uniformed Naxalites, police and Maoists ..

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत भटबेड़ा के जंगलों में आज सोमवार सुबह लगभग 9 बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी सामने आई है। इस मुठभेड़ में पुलिस के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। जिसका शव बरामद कर लिया गया है। मारे गए नक्सली की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। यह मुठभेड़ ओरछा थाना क्षेत्र में हुआ है। ASP नारायणपुर निखिल राखेचा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। फिलहाल जवान मौके की पूरी तरह से सर्चिंग कर रहे हैं।

नारायणपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की प्लाटून नंबर 16 इन्चार्ज मलेश, कमांडर विमला, इंद्रावती एरिया कमेटी का ओरछा एलओएस कमाण्डर दीपक एवं ओरछा एलजीएस कमांडर रामलाल एसीएम एवं अन्य की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों के द्वारा कार्रवाई की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया है एवं एक 315 बोर रायफल तथा एक 12 बोर रायफल हथियार समेत शव भी बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ में सुरक्षा बल को किसी भी प्रकार से हताहत नहीं हुआ तथा सभी सुरक्षा बल सदस्य सुरक्षित हैं। मौके पर सर्चिंग डीआरजी/ बस्तर फाइटर की कार्रवाई जारी है।

गंगालूर के किकलेर पहाड़ी से 15 किलो पाइप बम बरामद –

बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत गंगालूर मुख्य मार्ग के किनारे किकलेर पहाड़ी के पास 15 किग्रा का डायरेक्सनल पाइप बम बरामद किया गया। नक्सलियों के द्वारा सड़क किनारे सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आइइडी लगाया गया था। डीआरजी, बीडीएस टीम बीजापुर और केरिपु 85वीं वाहिनी की टीम द्वारा सड़क सुरक्षा ड्यूटी के दौरान थाना गंगालूर से 4 किमी पहले किकलेर (गंगालूर) पहाड़ी के पास सड़क किनारे से बरामद किया गया। मौके पर बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: