Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 70 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, किए बड़े खुलासे ..

CG BREAKING: Smuggler arrested with 70 kg of Ganja, made big revelations ..

धमतरी|अवैध गांजा तस्करी पर धमतरी के बोराई थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि यहाँ पुलिस ने 70 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास कार सहित एक मोबाईल और 4 हजार नगदी रकम जप्त किया है।

जानकारी के मुताबिक बोराई थाना प्रभारी सहित टीम थाना के सामने बैरियर के पास जांच कार्रवाई कर रही थी। उसी दौरान उड़ीसा के तरफ से आ रहे हुंडई कार क्रमांक OD – 02 – CC – 5660 को रोककर तलाशी लिया गया,जिसमें तलाशी के दौरान पुलिस को कार के पीछे सीट के नीचे खाकी कलर के टैप से लिपटा हुआ 7 पैकेट गांजा मिला। जिसकी कीमत 14 लाख दस हजार बताई जा रही है।

वहीं पुलिस ने इस मामले में डमरू पिता जागनात हनताल उम्र 21 वर्ष निवासी बड़पदर जिला – मलकानगिरी उड़ीसा के खिलाफ धारा 20 (ख ) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया,वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में बोराई टीआई राजेश जगत,प्रधान आरक्षक शिवशंकर ठाकुर,सौरभ पटेल,आरक्षक केशव मुरारी सोरी,जितेंद्र कोर्राम,हरीश नेताम,कुबेर जुर्री,हरीश कावड़े ,प्रदीप देव,यतीश जुर्री,प्रमोद गहाड़े,टिकेश्वर मरकाम,हिमेश नेताम,गुलशन ध्रुव का योगदान रहा।

 

 

 

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: