CG NAXAL BREAKING : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ .. इस इलाके में माओवादियों को भारी नुकसान की खबर

CG NAXAL BREAKING: Encounter between police and Naxalites.. News of heavy loss to Maoists in this area
कांकेर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। बताया जा रहा है कि पिछले 2 घंटे से दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग की जा रही है। मुठभेड़ में सी सिक्सटी (C- 60) गढ़चिरौली के 2 जवानों के घायल होने की भी खबर है, वहीँ नक्सलियों को भारी नुकसान होने की खबर है।
हालांकि इस मामले में अभी अधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं मिली है। महाराष्ट्र के छिंदवट्टी गांव के पास नक्सलियों से जवानों का सामना हुआ है। जानकारी के मुताबिक पिछले 2 घंटे से मुठभेड़ चल रही है। इधर जानकारी ये भी आ रही है कि घायल जवानों को लेने के लिए हेलीकाप्टर भी पहुंचा है।